क्रिकेट स्टार प्रवीन कुमार को फँसाया गया- शूटर शमशेर
गाजियाबाद। पिछले दिनों मेरठ में एक स्कूल बस द्वारा अपनी सवारी हेतु बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके क्रिकेट स्टार प्रवीन कुमार का रास्ता हॉर्न बजाने पर भी जानबूझ कर झगड़े की मन्शा से रोकने और ट्रैफिक जाम करने पर जब उक्त बस ड्राईवर को गाड़ी साईड में करके पीछे की। गाड़ी को आगे निकलने के लिए कहा तो बस ड्राईवर ने अपशब्द गाली गलौच करते हुए कॉलर पकड़ा और कातिलाना हमला किया, जिससे प्रवीन कुमार की नाक से तेज खून की धार बहने लगी उन्हें आनन - फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आने के पश्चात प्रेस के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत करूँगा जो मीडिया से छुपाया गया हैै : शूूूटर शमशेर राणा
इस दौरान एक पक्षीय झूठी रिपोर्ट लिखा कर एक सेलिब्रिटी खिलाड़ी को फँसाने की झूठी रिपोर्ट पुलिस और प्रेस में भेज कर पत्रकार बंधुओं को गुमराह करके देश दुनियाँ के समक्ष सेलिब्रिटी क्रिकेट स्टार प्रवीन कुमार को बदनाम किया जा रहा है। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और घटना का डी०एन०ए० आपके समक्ष पेश करते हैं।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि इस घटना का फायदा उठा कर दो-तीन गुण्डे जो 11 साल पहले किसी बलात्कार के केस में जमानत पर हैं उन्होंने सेलिब्रिटी को स्वार्थवश फँसाने की योजना बनाई। इन गुण्डों का इस घटना से कोई सम्बन्ध ही नहीं है और ना ही ये लोग व्यापार मण्डल के सदस्य हैं। इस विषय में आज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से वार्ता की गई। इन धूर्तों ने अपने अपराध को छुपाने और सस्ती लोकप्रियता पाने की मंशा से प्रशासन को एल्टीमेटम दिया है कि सेलिब्रिटी क्रिकेटर को गिरफ्तार किया जाए। जिसकी हम निंदा करते हैं।
इस घटना की निष्पक्ष जाँच उपरान्त, दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा प्रवीन कुमार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हम पुलिस-प्रशासन को एल्टीमेटम देते हैं कि इन बलात्कारियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमा चला कर अविलम्ब फाँसी पर लटकाया जाए।
इस मौके पर प्रवीण कुमार के साथ शूटर शमशेर राणा महाराजा सूरजमल समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष आज़ाद छिल्लर, रोबिन खोखर, सुधीर बाहुबली, संजीव लाकड़ा, रमेश तोमर, अमित तोमर, सुमित, अरविंद, अनिल सिरोही और परवीन कुमार के चाचा मौवजूद रहे।